गंगा दशहरा पर्व के इस शुभ मुहूर्त में घर पर ऐसे करें पूजा व स्नान
हर साल ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। ये दिन हिंदू धर्म में काफी खास होता है। इस बार गंगा दशहरा 12 जून, बुधवार को पड़ रहा है। इस दिन दान व स्नान का खास महत्व होता है। इस बार तो 75 सालों बाद विशेष संयोग बन रहा है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लेने से मां गंगे पापों से मुक्त कर देती है। लेकिन गंगा के घाट व ऐसी जगह से जाने से आप असमर्थ हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर आप कैसे घर में ही गंगा मईया को प्रसन्न कर सकते हैं।
अगर गंगा घाट व पवित्र नदी तक नहीं जा सकते तो घर में ही ऐसे करें पूजा पाठ व स्नान :
घर में ही शीतल जल व गंगा जल से स्नान करें।
घर में आप इस दिन सभी के स्नान के पानी में थोडा सा गंगाजल मिलाएं या तुलसी के पत्ते डाल दें।
ध्यान रहे कि स्नान करते हुए मां गंगा का ध्यान लगाएं और स्नान मंत्रों का उच्चारण करें।
इसके बाद आप व आपके परिवार के सदस्य सूर्य देवता को जल दें।
घर के पूजा स्थल में गंगा मैया की प्रतिमा स्थापित करें।
गंगा मां को जल, फूल, फल व धूप अर्पित करें।
मां गंगा की पूजा के दौरान गंगा मैया के मन्त्रों का जाप करें ।
पूजा करने के बाद इस दिन जरूर निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को दान करें। क्योंकि इस दिन स्नान के अलावा दान का खास महत्व होता है।
ganga dussehra shubh muhurat 2019: गंगा दशहरा पर स्नान का शुभ मुहूर्त :
गंगा दशहरा पर्व व गंगा अवतरण पर सुबह 5.45 से शाम 6.27 तक दशमय तिथि रहेगी। इस खास मुहूर्त में पूजा और दान दोनों ही बेहद शुभ रहेगा। लेकिन स्नान के लिए सुबह 4.20 बजे से 5.45 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त है जिसमें स्नान करना ज्यादा शुभ होगा। इन दो मुहूर्त में श्रद्धालु स्नान व दान दोनों कर सकते हैं।